प्रेमघन इंटर कॉलेज मसकनवा इस क्षेत्र का पुराना प्रतिष्ठित विद्यालय है| प्रधानाचार्य द्वारा विगत वर्षों से बच्चों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु शैक्षिक परिवेश विद्यालय में तैयार किया गया है| सभी शिक्षण कक्षाओं को सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर से आच्छादित करके निरंतर प्रधानाचार्य द्वारा निरीक्षण किया जाता है| बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल, स्वच्छ शौचालय, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर, सभी कमरों में पंखे डस्टबिन आदि की व्यवस्था प्रधानाचार्य द्वारा की गई है| विद्यालय के समस्त छात्रों को आधार एवं बैंक खाता से आच्छादित करा कर डीबीटी , छात्रवृत्ति एवं इंस्पायर अवार्ड आदि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को दिला ने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है| बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता है| कोविड-19 काल में बच्चों को निरंतर खाद्यान्न की आपूर्ति की गई एवं अत्यंत निर्धन बच्चों को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था प्रधानाचार्य द्वारा की गई है|
Students not only get speculative curriculum but they also get thorough practical training, sports, robotics and dramatics. Thus, we aim at proving the students a conducive environment to grow and attain their full potential to evolve as a worthy world citizen.
It's better to know how to learn than to know.
To learn and not to do is really not to learn To know and not to do is really not to know.
Let us live and move in harmony. Let us grow together. Let us live in complete harmony without any misunderstanding.
One of the main reasons people fail to reach their own potential is because they are unwilling to risk anything.
मैं प्रेमघन इण्टर कॉलेज के छात्र के रूप में स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करता हूँ । यहाँ सैद्धांतिक ज्ञान के साथ में व्यावहारिक शिक्षा भी दी जाति है । श्रद्धेय प्रधानाचार्य एवं आचार्यजनों शिष्यत्व प्राप्त होना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है । ज्ञानबंधन एवं मार्गदर्शन के लिए मैं संस्था का आजीवन आभारी रहूँगा ।
प्रेमघन इण्टर कॉलेज मेधावी छात्र छात्राओं के लिए एक उत्कृष्ट संस्था है । यहाँ शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन एवं शिक्षिणेतर गतिविधियां प्रशंसनीय है । परम आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय की कर्मठता एवं समर्पण को संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति के रूप में सहज ही अनुभव किया जा सकता है । आदरणीय गुरुजनों का स्नेह अविस्मरणीय है । संस्था के चरम उत्कर्ष हेतु मैं हार्दिक कामना व्यक्त करती हूँ ।